बैंक ऑफ इंडिया में निकली 158 ऑफिसर्स की भर्ती, जल्दी करें आवेदन
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के अच्छी ख़बर है. बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर (क्रेडिट) पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भर्ती के लिए कुल 158 पद उपलब्ध हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए एक्स सर्विस उम्मीदवारों को कोई आरक्षण नहीं दिया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 5 मई 2018 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा जून 2018 में होगी.
उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 2 या 3 साल की एमबीए, पीजीडीबीएम, पीजीडीएम, पीजीबीएम, पीजीडीबीए और कॉमर्स, साइंस, इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए ट्राई कर सकते हैं. वैकल्पिक रूप से उम्मीदवार को सीएम/ आईसीडब्ल्यूए/आईसीएआई के संस्थानों का एसोसिएट मेंबर होना चाहिए. उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंक जरूर होने चाहिए. कम्प्यूटर या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 3 महीने का कोर्स कर चुके उम्मीदवार भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
एग्जाम में इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस के सवाल पूछे जाएंगे. पेपर कुल 150 अंकों का होगा. जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 120 मिनट दिए जाएंगे. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करने की दिनांक- 20 अप्रैल 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 5 मई 2018
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख- 10 जून 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 5 मई 2018
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख- 10 जून 2018
बीओआई का परिचय- बैंक ऑफ़ इंडिया (बीओआई) की स्थापना मुंबई के प्रतिष्ठित व्यवसायियों के एक समूह द्वारा 7 सितंबर, 1906 में की गई थी. यह बैंक जुलाई, 1969 तक निजी स्वामित्व में था जब 13 अन्य बैंकों के साथ इसका राष्ट्रीकरण किया गया था.
शुरूआत में इसका मुंबई में एक ही कार्यालय था, इसकी चुकता पूंजी रु.50 लाख थी और इसमें 50 कर्मचारी थे. प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए बैंक ने तीव्र विकास किया है और बैंक ने एक शक्तिशाली संस्थान के रूप में उभरकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सुदृढ़ मौजूदगी दर्ज की है. विशेष शाखा सहित भारत के सभी राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों में बैंक की 5000 से अधिक शाखाएं हैं. इन शाखाओं का नियंत्रण 54 आंचलिक कार्यालयों एवं 8 एनबीजी कार्यालयों द्वारा किया जाता है.
Comments
Post a Comment