Skip to main content

Posts

Showing posts with the label google
बार-बार स्मार्टफोन रख कर जाते हैं भूल तो गूगल मैप्स करेगा आपकी मदद BY knowledge sir   JANUARY 9, 2019 Spread the love आज अधिकांश लोगों के पास समार्टफोन है. लोग अक्सर अपने स्मार्टफोन को रखकर भूल जाते हैं या फिर कई बार उनका फोन चोरी हो जाता है. जब एक बार फोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो फिर उस फोन को ढूंढना बहुत मुश्किल काम होता है. जो लोग अक्सर अपने फोन को रखकर भूल जाते हैं या फिर जिन लोगों का फोन कई बार चोरी हो चुका है उनके लिए एक अच्छी ख़बर है. यदि आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन है तो फिर आप अपने खोए हुए फोन को गूगल मैप्स की मदद से खोज सकते हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी ये खोए हुए फोन को खोज सकते हैं- Image Source -अब आपको दूसरे फोन या लैपटॉप के ब्राउजर में www.maps.google.co.in पर जाना है. इसके बाद दूसरे फोन में मौजूद जीमेल आईडी से लॉगिन करना है. -इसके बाद आपको सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना है जो कि बायीं ओर सबसे ऊपर कोने में दिख रहे हैं. इसके बाद Your timeline के विकल्प पर आपको क्लिक करना है. -इसके बाद आपको साल,...