Swami Vivekananda: पढ़ें- ये अनमोल विचार, काम में लगेगा मन KNOWLEDGE SIR स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर जानिए उनके ऐसे अनमोल विचार, जो आपके जीवन की दिशा को बदल सकते हैं... Swami Vivekananda Birth Anniversary: आज स्वामी विवेकानंद का 156वां जन्मदिन है. उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था. भारत में उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. बता दें, युवा दिवस को मनाने का उद्देश्य ये था कि भारत के युवा स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरेणा ले सके. आइए पढ़ते हैं उनके ऐसे विचार जो आपको जीवन एक कामयाब इंसान बनाने में मददगार साबित होंगे. 1. पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान. ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं. 2. ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है. 3. उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तमु अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते. Swami Vivekananda: यहां पढ़ें- विवेकानंद का शिकागो भाषण, जब कहा था- 'भाइयों और बहनों', बजती रहीं तालियां 4. जब तक जीना, त...
CRICKET. BREKING NEWS , KNOWLEDGE SKILL EDUCATION SKILL. MOBILE KNOWLEDGE AND ETC.