Skip to main content

Posts

Showing posts with the label HPCL
पेट्रोल-डीजल के फ्री होम डिलीवरी की हुई शुरूआत, जानें किस ऐप से करें ऑर्डर BY  knowledge sir   JANUARY 5, 2019 Spread the love आपने काफी पहले से पेट्रोल-डीडल के ऑनलाइन फ्री होम डिलवरी के शुरू होने की खबरें पढ़ी होंगी. अब इसकी होम डिलीवरी की शुरूआत हो चुकी है. अब लोगों को पेट्रोल-डीजल को खरीदने के लिए पेट्रोल पंप तक नहीं जाना होगा अपनी सुविधा के लिए आप इसको घर बैठे पा सकते हैं. ये सेवा लोगों की सहूलियत के लिए इंडियन कॉर्पोरेशन ने शुरू की है. पेट्रोल-डीजल की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए आपको रीपोज मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इस सेवा के तहत आप कम से कम 200 लीटर पेट्रोल या डीजल मंगवा सकते हैं. Image Source आईओसी ने पहले मार्च 2018 में पुणे में डीजल की घर बैठे डिलीवरी शुरू की थी. शुरूआत में कंपनी ने सिर्फ डीजल की होम डिलीवरी कर रही थी. अब इसके बाद पेट्रोल की भी होम डिलीवरी शुरू हो गई है. IOC चेयरमैन संजीव सिंह के मुताबिक, कंपनी ने पहले डीजल की होम डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की थी. अब पेट्रोल को भी इसके तहत लाया जा रहा है. फिलहाल, यह पायलट प्रोजेक्ट क...