Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जब चार शेर सड़क पर निकल पड़े तो बढ़ गईं कार ड्राइवरों की धड़कनें
जब चार शेर सड़क पर निकल पड़े तो बढ़ गईं कार ड्राइवरों की धड़कनें, VIDEO वायरल खास बातें सड़क पर शान से टहलते हुए दिख रहे हैं शेर शेरों के पीछे धीमी रफ्तार में बढ़ रहीं कारें मानव पर अधिक ताकतवर साबित हो रहा जंगल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें तीन शेर सड़क पर चले जे रहे हैं. वे शान से टहलते हुए आगे बढ़ रहे हैं औेर उनके पीछे कारें उनके पीछे-पीछे धीरे-धीरे बढ़ रहीं हैं. डराने और आश्चर्य में डालने वाला यह वीडियो सबसे पहले  फेसबुक पर 'Lions Of Kruger Park And Sabi Sand' नाम के  पेज  पर शेयर किया गया. बाद में यह वीडियो वायरल होता गया. इस वीडियो को 20 लाख लोगों ने देखा और इस पर हजारों कमेंट किए गए. यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका के क्रुगर नेशनक पार्क (Kruger National Park) का है. सिर्फ आधे मिनिट के इस वीडियो में दिख रहा है कि जंगल का राजा कहे जाने वाले चार शेर कैसे एक व्यस्त सड़क पर कब्जा कर सकते हैं. शेरों के पीछे बढ़ती कारों की गति बहुत धीमी है. यह मानव बनाम जंगल का एक साफ उदाहरण है जिसमें जंगल अधिक ताकतवर साबित हो रहा है.    ...