दिल्ली में शिक्षकों के पदों पर निकली भर्तियां, जानें पूरी डीटेल D JANUARY 10, 2019 शिक्षा निदेशालय दिल्ली ने शिक्षकों के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इस भर्ती के जरिए प्राइमरी टीचर और टीजीटी टीचर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. दिल्ली शिक्षा निदेशक द्वारा निकाले गए ये सारे पद पूर्ण रूप से कॉन्ट्रेक्ट आधारित हैं. इन पदों पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों को तय वेतन मिलेगा. दिल्ली सरकार का एजूकेशन विभाग इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर चुका है. प्राइमरी टीचर्स के कुल 115 पद निकाले हैं और टीजीटी के 521 पदों को भरने के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया है. एक बात याद रखें कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है, उम्मीदवार 13 जनवरी 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Image Source यह वेकन्सी दिल्ली के अलग-अलग जिलों में जरूरत के हिसाब से निकाली गई है. चुनें गए शिक्षकों को 31 मार्च 2019 तक अनुबंध पर रखा जाएगा. प्राइमरी शिक्षक के पद पर चुने गए शिक्षक को 35,420 रुपए वेतन मिलेगा वहीं टीजीटी के पद पर चुनें गए शिक्षक को 38,100 रुपए का वेतन ...
CRICKET. BREKING NEWS , KNOWLEDGE SKILL EDUCATION SKILL. MOBILE KNOWLEDGE AND ETC.